ट्रम्प ने ओबामाकेयर संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये

[email protected] । Jan 21 2017 10:33AM

ओवल ऑफिस में बतौर राष्ट्रपति अपने कामकाज की शुरूआत करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने सबसे पहले ओबामाकेयर से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये।

वाशिंगटन। ओवल ऑफिस में बतौर राष्ट्रपति अपने कामकाज की शुरूआत करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने सबसे पहले ओबामाकेयर से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये जबकि जेम्स मैट्टिस ने अमेरिका के रक्षा मंत्री और जॉन केली ने आंतरिक सुरक्षा मंत्री (गृहमंत्री) के रूप में शपथ ली। सीनेट की ओर से मैट्टिस की नियुक्ति को 98-1 मतों तथा केली की नियुक्ति को 88-11 मतों से मंजूरी मिलने के बाद ट्रम्प ने दोनों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है।

शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति पर तीन प्रेसिडेंशियल बॉल (दावत) में हिस्सा लेने के बाद ट्रम्प व्हाइट हाउस पहुंचे। व्हाइट हाउस पहुंचने के तुरंत बाद जरनल (अवकाश प्राप्त) मैट्टिस को अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने देश के रक्षा मंत्री के रूप में शपथ दिलायी। वहीं जॉन केली ने देश के आतंरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पहले सरकारी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रम्प ने वहां मौजूद व्हाइट हाउस संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुत व्यस्तता रही, लेकिन अच्छा रहा। एक शानदार दिन.....।’’ राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वाकांक्षी सस्ती स्वास्थ्य सेवा योजना (अफोर्डेबल केयर एक्ट) से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रम्प ने सरकारी विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे योजना के आर्थिक प्रभाव में कमी करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़