ट्रंप ने दिए अवसंरचनात्मक निर्माण तेज करने के आदेश

Trump signs order to speed infrastructure construction
[email protected] । Aug 16 2017 11:37AM

ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना परिवहन, जल और अन्य अवसंरचनात्मक परियोजनाओं से जुड़े निर्माण कार्य के लिए मंजूरी प्रक्रिया को अधिक दक्ष बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना परिवहन, जल और अन्य अवसंरचनात्मक परियोजनाओं से जुड़े निर्माण कार्य के लिए संघीय मंजूरी की प्रक्रिया को अधिक दक्ष बनाने के उद्देश्य से एक नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप के आदेश में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा हस्ताक्षरित एक पिछले शाासकीय आदेश को रद्द करने की बात भी शामिल है। उक्त आदेश बाढ़ वाले मैदानों में बनाई गई कुछ परियोजनाओं से जुड़ा था।

ओबामा के उस आदेश में यह जरूरी था कि संघीय मदद से बनाई जा रही इन परियोजनाओं में बढ़ते समुद्र स्तर पर गौर किया जाए। ट्रंप का कहना है कि समुद्र का जल स्तर बढ़ने से जुड़े जिन खतरों की बात की जा रही है, उन्हें दरअसल बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। ट्रंप का शासकीय आदेश तुरंत उपलब्ध नहीं हो सका। अपने इस कदम की जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा कि तब भी परियोजनाओं को पर्यावरणीय सुरक्षा मापदंडों पर परखा जाएगा। ट्रंप ने कहा, ‘‘यह त्वरित होगा और बेहद सटीक प्रक्रिया होगी। यदि यह पर्यावरणीय मापदंडों के अनुरूप नहीं होता है तो हम इसे मंजूरी नहीं देंगे। बिल्कुल सरल बात है। हम इसे मंजूरी नहीं देंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़