ट्रंप ने कैलिफोर्निया में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी के परिवार से बात की

trump-spoke-to-the-indian-origin-police-officer-s-family-who-was-killed-in-california
[email protected] । Jan 4 2019 11:16AM

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैन्डर्स ने कहा, आज दोपहर, राष्ट्रपति ट्रंप ने पुलिस अधिकारी रोनिल ''रोन'' सिंह के परिवार और न्यूमेन विभाग में उनके साथी पुलिसकर्मियों से बात की।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी रोनिल 'रोन' सिंह के परिजनों और साथी पुलिस अधिकारियों से गुरुवार को बातचीत की। सिंह की हत्या कथित रूप से अवैध अप्रवास व्यक्ति ने गोली मार कर की थी। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है। न्यूमेन पुलिस विभाग में अधिकारी रोनिल सिंह (33) 26 दिसंबर को अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, उसी दिन स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे उनको गोली मारी गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर पाक ने खोला मुँह, कहा- यह सिर्फ भारतीयों की कल्पना है

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैन्डर्स ने कहा, "आज दोपहर, राष्ट्रपति ट्रंप ने पुलिस अधिकारी रोनिल 'रोन' सिंह के परिवार और न्यूमेन विभाग में उनके साथी पुलिसकर्मियों से बात की। सिंह जुलाई 2011 में पुलिस विभाग में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें- अमेरिकी राजदूत ने जासूसी के आरोपी अमेरिकी नौसैनिक से रूस में मुलाकात की

सैन्डर्स ने कहा, "राष्ट्रपति ने देश के नागरिकों के लिये अधिकारी की सेवाओं की प्रशंसा की है। उन्होंने संवेदनाएं जताते हुए मामले की तेजी से जांच करने और संदिग्ध को तुरंत हिरासत में लेने का निर्देश दिया।’’ उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ने सिंह की पत्नी अनामिका 'मिका' चांद सिंह, न्यूमेन कैलिफोर्निया पुलिस प्रमुख रैंडी रिचर्डसन और स्टेनिस्लॉस काउंटी, कैलिफोर्निया के शैरिफ एडम क्रिश्चिनसन से फोन पर बात की।"

कैलिफोर्निया पुलिस ने इस मामले में मेक्सिको से आए एक अवैध आप्रवासी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 33 वर्षीय गुस्ताव पेरेज एरिएगा के रूप में हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़