ट्रंप के कदम ‘देश की स्थिति के लिए हानिकारक’ हैं: बेनाम अधिकारी

trump-steps-are-detrimental-to-the-situation-of-the-country
[email protected] । Sep 6 2018 12:43PM

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लिखा है जिसमें कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे तरीके से काम कर रहे हैं जो ‘‘हमारे गणतंत्र की स्थिति के लिए हानिकारक है।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लिखा है जिसमें कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे तरीके से काम कर रहे हैं जो ‘‘हमारे गणतंत्र की स्थिति के लिए हानिकारक है ।’’ डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ‘‘देशद्रोह’’ और ‘‘कायरतापूर्ण’’ बताया। ‘‘आई एम पार्ट ऑफ द रेसिस्टेंस इनसाइड द ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन’’ नामक लेख में अधिकारी ने कहा कि उन्होंने और उनकी जैसी सोच के सहकर्मियों ने राष्ट्रपति के एजेंडा और उनके खराब रुझानों को रोकने का आह्वान किया है।

बिना नाम और परिचय वाले इस लेख में लेखक ने दावा किया कि ट्रंप अपने राष्ट्रपति पद के लिए ऐसी परीक्षा का सामना कर रहे हैं जो पहले कभी किसी आधुनिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं की। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक ट्वीट कर लेखक की पहचान पुरुष के तौर पर की है। अखबार विरले ही बेनाम लेख प्रकाशित करता है। अखबार ने कहा कि वह लेखक के अनुरोध पर ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं कर रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि प्रशासन सफल हो और मानते हैं कि उनकी कई नीतियों ने पहले ही अमेरिका को सुरक्षित तथा समृद्ध बनाया। लेकिन हमारा मानना है कि हमारा पहला कर्तव्य इस देश के प्रति है और राष्ट्रपति इस तरीके से काम कर रहे हैं जो हमारे गणतंत्र के स्वास्थ्य के लिए अहितकारी है।’’

बहरहाल, ट्रंप व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में अखबार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ‘‘बिना नाम का मतलब कायर, संपादकीय।’’ एक ट्वीट में उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स से व्यक्ति की पहचान उजागर करने की मांग की। ट्रंप ने टि्वटर पर कहा, ‘‘देशद्रोह। क्या यह तथाकथित वरिष्ठ अधिकारी सच में है या एक अन्य फर्जी सूत्र के साथ यह महज द न्यूयॉर्क टाइम्स की विफलता है। अगर कायर बेनाम व्यक्ति निश्चित तौर पर है तो टाइम्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के मकसद से उसे एक बार सरकार को सौंपना चाहिए।’’ व्हाइट हाउस ने इस संपादकीय को लिखने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के इस्तीफे की मांग की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़