ट्रंप चुने जाने योग्य नहीं, अमेरिका को बना देंगे कम सुरक्षित: बाइडेन

[email protected] । Jul 28 2016 3:18PM

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ट्रंप चुने जाने योग्य नहीं हैं।

फिलाडेल्फिया। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ट्रंप चुने जाने योग्य नहीं हैं और वह देश को कम सुरक्षित बना देंगे। बाइडेन ने कहा, ‘‘जिसके पास हमें सुरक्षित बनाने के लिए कोई योजना नहीं हैं, एक व्यक्ति जो प्रताड़ना, धार्मिक असहिष्णुता, हमारे शत्रुओं की रणनीतियों को अपनाता है। सभी रिपब्लिकन जानते हैं कि हम यह नहीं हैं। यह हमारे मूल्यों के साथ धोखा है। यह उन्हें दूर करता है जिनकी हमें आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप, उनकी बयानबाजी हमें वास्तव में कम सुरक्षित बना देगी। हम ऐसे व्यक्ति को नहीं चुन सकते, जो हमारे निकट सहयोगियों को नीचा दिखाता है, व्लादिमीर पुतिन जैसे तानाशाहों को क्यों अपनाया जाए।’’ बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के डेलीगेट्स, नेताओं एवं समर्थकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘‘एक व्यक्ति जो अपने हित के लिए अमेरिका में विभाजन और विश्व भर में अव्यवस्था के बीज बोना चाहता है, हम अमेरिकी होने के तौर पर उसे नहीं चुन सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि हम क्यों मजबूत हैं। मैं जानता हूं कि हम एकजुट क्यों हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे यहां विकास कर रहा एक मध्यम वर्ग है। यह व्यक्ति मध्यम वर्ग के बारे में कुछ नहीं जानता, उन्हें कुछ नहीं पता।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में पहले भी ऐसे उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है जिन्होंने लोगों के भय को भुनाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए। बाइडेन ने कहा, ‘‘क्योंकि हम आसानी से नहीं डरते। हम संकट आने पर कभी नहीं झुकते, हम कभी नहीं टूटते। हम सहते हैं, हम उबरते हैं और हम हमेशा, हमेशा, हमेशा आगे बढ़ते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़