अमेरिका ने आईएमएफ को पाक को राहत पैकेज पर आगाह किया

Trump warns International Monetary Fund against bailout in Pak
[email protected] । Jul 31 2018 12:57PM

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को पाकिस्तान को किसी संभावित राहत पैकेज के प्रति आगाह किया है।

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को पाकिस्तान को किसी संभावित राहत पैकेज के प्रति आगाह किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने सीएनबीसी से साक्षात्कार में कहा, ‘‘कोई गलती नहीं करें। आईएमएफ जो करेगा उस पर हमारी निगाह है।’’

मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि पाकिस्तान आईएमएफ से 12 अरब डॉलर का भारी भरकम पैकेज चाहता है। पॉम्पियो से इसी बारे में पूछा गया था।

इस बीच, आईएमएफ ने स्पष्ट किया है कि उसे अभी तक पाकिस्तान से इस तरह का आग्रह नहीं मिला है। आईएमएफ, विश्व बैंक और चीन के ऋण की चूक से बचने के लिए पाकिस्तान को अगले कुछ माह में तीन अरब डॉलर की जरूरत है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हम पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करने का इंतजार कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़