ईरान को लेकर ट्रंप अन्य देशों को चेताया, कहा- अपनी सुरक्षा खुद करें

trump-warns-other-countries-about-iran-say-do-your-own-security
[email protected] । Jun 25 2019 8:33AM

उन्होंने कहा कि जहां तक फारस की खाड़ी से विश्व को तेल निर्यात के एक बड़े हिस्से के परिवहन में इस्तेमाल होने वाले समुद्री मार्गों को बंद करने की ईरान की धमकी की बात है तो अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अन्य देशों को खाड़ी में अपनी तेल खेपों की सुरक्षा खुद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘‘खतरनाक’’ क्षेत्र में अमेरिका का केवल सीमित रणनीतिक हित है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि ईरान को लेकर अमेरिका यह चाहता है कि ‘‘कोई परमाणु हथियार न हो और आगे आतंकवाद का कोई समर्थन न हो।’’

उन्होंने कहा कि जहां तक फारस की खाड़ी से विश्व को तेल निर्यात के एक बड़े हिस्से के परिवहन में इस्तेमाल होने वाले समुद्री मार्गों को बंद करने की ईरान की धमकी की बात है तो अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब विश्व का सबसे बड़ा ऊर्जा उत्पादक है, इसलिए वह पश्चिम एशियाई तेल पर दशकों की निर्भरता से अलग हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि हमारे वहां रहने की भी जरूरत नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन के बाद डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया का करेंगे दौरा

उन्होंने कहा, ‘‘हम (अनेक वर्षों से) दूसरे देशों के लिए समुद्री मार्गों की नि:शुल्क रक्षा क्यों कर रहे हैं। इन सभी देशों को खतरनाक यात्रा वाले मार्गों पर अपने जहाजों की रक्षा खुद करनी चाहिए।’’ ट्रंप ने कहा कि जहां तक ईरान की बात है तो उनकी एकमात्र मांग यह है कि वह देश परमाणु हथियार हासिल न करे और आतंकी समूहों को समर्थन देना बंद करे। ‘‘ईरान के लिए अमेरिका का आग्रह साधारण सा है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़