ट्रंप की आलोचना करने वाले छह अधिकारियों को दी सुरक्षा हटाने पर विचार

Trump Weighs Ending Security Clearances for Six Ex-Official
[email protected] । Jul 24 2018 1:54PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए उनकी नीतियों के कटु आलोचक रहे छह पूर्व शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों को दी गई सुरक्षा हटाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए उनकी नीतियों के कटु आलोचक रहे छह पूर्व शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों को दी गई सुरक्षा हटाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। इन अधिकारियों में सीआईए के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनन , एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे , राष्ट्रीय खुफिया विभाग के पूर्व निदेशक जेम्स क्लैपर , राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व निदेशक माइकल हेडन , संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजदूत और पूर्व राष्ट्र सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस और एफबीआई के पूर्व उप निदेशक एंड्रयू मैक्काबे शामिल हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति सुरक्षा मंजूरी हटाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं क्योंकि वे राजनीतिक टीका- टिप्पणी करते हैं अैर कई बार अपनी जन सेवा और सुरक्षा मंजूरी का वित्तीय फायदा उठाते हैं। सैंडर्स ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति के खिलाफ रूस के साथ गलत संबंधों या रूस से प्रभावित होने का निराधार आरोप लगाना बेहद अनुचित है।

बात यह है कि जिन लोगों को सुरक्षा मिली हुई है वे ये निराधार आरोप लगा रहे हैं जिससे बिना किसी सबूत के इन आरोपों को अनुचित वैधता मिल रही है। बहरहाल , उन्होंने सुरक्षा हटाने की समयसीमा देने से इनकार कर दिया। उनसे पूछा गया, ‘‘ हर भाषण वह पसंद नहीं करते और वह इसके लिए उन्हें सजा देना चाहते हैं ?’’ इस पर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ नहीं , मुझे लगता है कि आप अपनी कहानी गढ़ रहे हैं। राष्ट्रपति इस बात को पसंद नहीं करते कि लोग उन एजेसियों और विभागों का राजनीतिकरण कर रहे हैं जो राजनीतिक नहीं है।

सैंडर्स ने कहा , ‘‘ जब आपको उच्च सुरक्षा मिली है तथा ऐसे व्यक्ति हो जिसके हाथों में देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो और फिर आप अमेरिका के राष्ट्रपति के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हो तो उन्हें लगता है कि यह बहुत चिंताजनक है और हम उन विकल्पों को खोज रहे हैं। क्लैपर ने इसे बदले की कार्रवाई बताया।?। पिछले सप्ताह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ राष्ट्रपति की शिखर वार्ता के बाद बराक ओबामा के कार्यकाल में सीआईए का नेतृत्व करने वाले ब्रेनन ने ट्रंप के व्यवहार को राजद्रोह जैसा बताया था। कोमी को ट्रंप ने मई 2017 में बर्खास्त कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़