ट्रंप नारी द्वेषी और अप्रवासी विरोधी हैंः हैरी रीड

[email protected] । May 10 2016 2:34PM

ट्रंप पर हमला करते हुए रीड ने कहा कि राष्ट्रपति पद के भावी रिपब्लिकन उम्मीदवार उस पार्टी के स्वाभाविक प्रतिफल हैं, जो अप्रवासी विरोधी, महिला विरोधी और कामकाजी लोगों के खिलाफ है।

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला करते हुए एक शीर्ष डेमोक्रेटिक सीनेटर ने कहा कि राष्ट्रपति पद के भावी रिपब्लिकन उम्मीदवार उस पार्टी के स्वाभाविक प्रतिफल हैं, जो अप्रवासी विरोधी, महिला विरोधी और कामकाजी लोगों के खिलाफ है। अल्पसंख्यक नेता हैरी रीड ने सोमवार को सीनेट में अपने अहम भाषण में ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘अब्राहम लिंकन, रोनाल्ड रीगन और ड्वाइट आइजनहावर जैसे महान लोगों की पार्टी ने एक नारी द्वेषी, लैटिन विरोधी, मुस्लिम विरोधी और अप्रवासी विरोधी को नामित किया है। टेडी रूजवेल्ट की पार्टी ने एक अरबपति ठग को नामित किया है जो कामकाजी लोगों को धोखा देता है।’’

नेवादा के सीनेटर ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां एक ऐसा आदमी है जिसका जन्म अथाह संपत्ति के बीच हुआ लेकिन उन्होंने अपने पिता की संपत्ति का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया और वैसे लोगों को धमकाने के लिए किया, जो उनकी संदेहास्पद व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर आवाज उठाते हैं। रीड ने कहा कि ट्रंप का उदय कोई इत्तफाक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘उनको नामित करना कोई गलती नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप ने जिस पार्टी में आठ वर्ष काम किया है, उसके वह स्वाभाविक प्रतिफल हैं और जो अप्रवासी विरोधी, महिला विरोधी, ओबामा विरोधी और कामकाजी लोगों के खिलाफ है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़