तुलसी गबार्ड ने राष्ट्रपति पद उम्मीदवार के लिए सैंडर्स का समर्थन किया
आम चुनावों को लेकर फिलाडेल्फिया में आयोजित नेशनल कन्वेंशन में सांसद तुलसी गबार्ड ने वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स का डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन किया।
फिलाडेल्फिया। अमेरिका में नवंबर में होने वाले आम चुनावों को लेकर फिलाडेल्फिया में आयोजित नेशनल कन्वेंशन में सांसद तुलसी गबार्ड ने वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स का डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन किया। उम्मीद के मुताबिक नामांकन हासिल करने में सैंडर्स हिलेरी क्लिंटन से पिछड़ गए और इसके साथ ही हिलेरी किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने वाली पहली महिला बन गईं।
अमेरिकी कांग्रेस के लिए सांसद के रूप में चुनी गईं पहली हिन्दू तुलसी गबार्ड ने सैंडर्स की लोकप्रियता और डेमोक्रेटिक प्राइमरीज में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को रेखांकित किया। तुलसी ने कहा, ‘‘चूंकि यह आंदोलन प्यार से पोषित है, इसलिए इसे कभी हराया नहीं जा सकता।’’ हवाई से सांसद तुलसी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए सैंडर्स का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए बर्नी का समर्थन कर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
एक दिन पहले ही सैंडर्स ने अपने समर्थकों से हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा था। बहरहाल, सैंडर्स के उत्साही वफादार समर्थक उनके लिए ‘रोल कॉल वोट’ सुनिश्चित कराना चाहते थे और तुलसी उनका समर्थन करने वाले चुनिंदा डेमोक्रेटिक सांसदों में शुमार हैं।
अन्य न्यूज़