अमेरिका के प्रतिबंध लगाने की चेतावनी के बाद तुर्की की मुद्रा लीरा 5% टूटी

turkey-s-currency-lira-is-5-broken
[email protected] । Aug 18 2018 11:05AM

अमेरिका के तुर्की पर नये प्रतिबंध लगाने की चेतावनी के बाद देश की मुद्रा लीरा आज फिर टूटी। पिछले तीन दिन से इसमें स्थिरता थी।

इस्तांबुल। अमेरिका के तुर्की पर नये प्रतिबंध लगाने की चेतावनी के बाद देश की मुद्रा लीरा आज फिर टूटी। पिछले तीन दिन से इसमें स्थिरता थी। डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर दी गयी चेतावनी से डालर के मुकाबले लीरा की विनिमय दर 5 प्रतिशत टूटकर करीब 6.11 पर आ गयी।

ट्रंप ने तुर्की में अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रुनसोन को हिरासत में रखे जाने को लेकर ट्विटर पर लिखा और कहा कि तुर्की पर पाबंदी लगायी जा सकती है। पादरी पर जासूसी और आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं और उसे 35 साल की सजा सुनायी गयी है। वहीं तुर्की की व्यापार मंत्री रूसार पेक्कान ने कहा कि उनकी सरकार नये व्यापार शुल्क का जवाब देगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़