तुर्की के राष्ट्रपति की आलोचना करने वाले पत्रकार के साथ मारपीट

turkish-journalists-face-abuse-and-threats-after-assaulting-president

द येनीकाग समाचार पत्र ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को एक टीवी शो में हिस्सा लेने के बाद स्तंभकार यावुज सेलिम देमीराग को पांच-छह लोगों ने बेसबॉल बैट से पीटा था।

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन सरकार और उनके राष्ट्रवादी सहयोगियों की आलोचना करने वाले एक पत्रकार पर उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

द येनीकाग समाचार पत्र ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को एक टीवी शो में हिस्सा लेने के बाद स्तंभकार यावुज सेलिम देमीराग को पांच-छह लोगों ने बेसबॉल बैट से पीटा था।

इसे भी पढ़ें: भारत और तुर्की ने द्विपक्षीय व्यापार संबंध को बढ़ाने का लिया संकल्प

अभी हमले के पीछे की वजह का पता नहीं चला है लेकिन यह ऐसे समय में हुआ है जब देश के शीर्ष निर्वाचन प्राधिकार ने इस्तांबुल मेयर चुनाव के 31 मार्च को आए परिणाम को रद्द करने का फैसला किया है। यहां विपक्षी पार्टी ने चुनाव जीता था और यहां दोबारा 23 जून को चुनाव होने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़