गुफा में फुटबॉल टीम की जान बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दो डॉक्टर को सम्मानित किया गया

two-doctors-of-australia-were-honored-to-save-the-life-of-the-football-team-in-the-cave

रिचर्ड हैरिस और क्रैग चैलेन को शनिवार को एक अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने की। इस बचाव अभियान में शामिल रहे ऑस्ट्रेलिया के चार अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। पिछले साल जुलाई में चियांग राई प्रांत में वाइल्ड बोर्स फुटबॉल टीम और उनके कोच पानी से भरी गुफा में फंस गए थे।

बैंकॉक। थाईलैंड में पानी से भरी एक गुफा में से पिछले साल एक फुटबॉल टीम को सुरक्षित बाहर लाने में मदद करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दो डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है। वहीं इन दोनों डॉक्टरों का कहना है कि वह उन लोगों से मिलना चाहते हैं जिनकी जिंदगियां उन्होंने बचाई है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबाल टीम जून में थाईलैंड में आमंत्रण किंग्स कप में भाग लेगी

रिचर्ड हैरिस और क्रैग चैलेन को शनिवार को एक अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने की। इस बचाव अभियान में शामिल रहे ऑस्ट्रेलिया के चार अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। पिछले साल जुलाई में चियांग राई प्रांत में वाइल्ड बोर्स फुटबॉल टीम और उनके कोच पानी से भरी गुफा में फंस गए थे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़