दक्षिण कोरिया में तूफान से दो की मौत, हजारों घरों में बिजली हुई गुल

two-killed-by-storm-in-south-korea
[email protected] । Sep 7 2019 5:53PM

दक्षिण कोरिया के आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि तूफान के चलते देश भर में 57,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं आ रही है। दक्षिणी द्वीप जेजू तूफान से काफी अधिक प्रभावित हुआ है।

सियोल। दक्षिण कोरिया में आए एक समुद्री तूफान में बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए, विमानों की उड़ानें प्रभावित हुयीं और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय शहर बोरीयोंग में एक 75 वर्षीय महिला तूफान की चपेट में आकर 30 मीटर दूर एक दीवार से जा टकराई। पश्चिमी शहर इनचान में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत एक अस्पताल के पार्किंग में दीवार के गिरने से हो गई।

 दक्षिण कोरिया की सरकार ने कहा है कि कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: कब्जे में लिए गए ईरानी टैंकर की नई तस्वीरें आई सामने, सीरिया में है टैंकर

दक्षिण कोरिया के आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि तूफान के चलते देश भर में 57,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं आ रही है। दक्षिणी द्वीप जेजू तूफान से काफी अधिक प्रभावित हुआ है। देश भर के हवाई अड्डों में 120 से अधिक उड़ाने बंद रहीं, जबकि सियोल के नजदीक ग्वांगजू में 38 लोगों को घरों में पानी भर जाने के चलते सुरक्षित निकाला गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान के जहाज नेटवर्क पर लगाए प्रतिबंध, भारत की कंपनी पर भी लगी पाबंदी

दूसरी ओर उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने बताया कि उनके नेता किम जोंग उन ने आपदा प्रबंधन के उपायों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को तत्काल एक बैठक बुलाई। उन्होंने अपनी सेना से भी राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने के लिए कहा है ताकि तूफान से नुकसान को कम से कम किया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़