कैलिफोर्निया में गोलीबारी में बंदूकधारी समेत दो लोगों की मौत

Two killed, including gunman, in California workplace shooting

दक्षिण कैलिफोर्निया के विधि कार्यालय में गोलीबारी में एक बंदूकधारी समेत दो लोगों की आज मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने इसे कार्यस्थल पर हुई हिंसा बताया है।

लॉन्ग बीच (अमेरिका)। दक्षिण कैलिफोर्निया के विधि कार्यालय में गोलीबारी में एक बंदूकधारी समेत दो लोगों की आज मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने इसे कार्यस्थल पर हुई हिंसा बताया है। लॉन्ग बीच पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। यहां के मेयर रॉबर्ट गार्सिया ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने व्यक्ति की हालत स्थिर बताई है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बंदूकधारी ने खुद अपने आप को गोली मारी या उसे पुलिस ने गोली मारी।लॉन्ग बीच पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह कार्यस्थल पर हुई हिंसा की घटना है।’’ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग दो मंजिला इमारत के कार्यालय से बाहर निकलते हुए चिल्ला रहे हैं कि अंदर गोलीबारी हो रही है। इस इमारत में कई कार्यालय हैं लेकिन अधिकारियों ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कंपनी में यह घटना हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़