म्यामांर में विमान दुर्घटनाओं में दो पायलट सहित 3 लोगों की मौत

two-myanmar-jet-pilots-young-girl-killed-in-separate-crashes
[email protected] । Oct 16 2018 5:10PM

म्यामां में घने कोहरे की वजह से मंगलवार को अलग-अलग विमान दुर्घटनाओं में दो लड़ाकू पायलटों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक टुकड़ा एक घर पर गिर गया

यंगून। म्यामां में घने कोहरे की वजह से मंगलवार को अलग-अलग विमान दुर्घटनाओं में दो लड़ाकू पायलटों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक टुकड़ा एक घर पर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से उस घर में एक लड़की की मौत हो गई। वायु सेना के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि खराब दृश्ता के कारण एफ-7 जेट विमान यंगून से करीब 500 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम मैगवे वायु सेना अड्डे के पास दूरसंचार टावर में चला गया।

नाम न बताने की शर्त पर उस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।’’नजदीकी मिन बुउ शहर से सांसद क्याव स्वान यी ने कहा कि विमान के टावर से टकराने के बाद उसका एक हिस्सा एक घर पर गिरा, जिससे उस घर में 10 वर्षीय लड़की उसके चपेट में आ गयी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सकी।

अधिकारियों के मुताबिक यहां से महज 16 किलोमीटर दूर हुई दूसरी घटना में पायलट अपने विमान से बाहर निकल तो गये थे लेकिन जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गयी। क्याव स्वान यी ने कहा कि मैगवे के मुख्यमंत्री और सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने लड़की के परिजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़