यमन में विद्रोहियों के समुद्री हमले में दो नाविक मारे गये
[email protected] । Jan 31 2017 1:17PM
लाल सागर में यमन विद्रोहियों के हमले के दौरान दो सऊदी नाविक मारे गये। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने घटना कब हुई, इस बारे में कुछ नहीं बताया।
रियाद। लाल सागर में यमन विद्रोहियों के हमले के दौरान दो सऊदी नाविक मारे गये। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सोमवार को बताया कि विद्रोहियों के कब्जे वाले यमन के तटीय शहर हदीदा के पश्चिमी हिस्से में हुथी विद्रोहियों की तीन नावों ने सोमवार को सऊदी अरब की गश्त कर रही पनडुब्बी पर हमला किया। घटना कब हुई, इस बारे में गठबंधन ने कुछ नहीं बताया।
उसने बताया कि सऊदी पनडुब्बी ने ‘विद्रोही नौकाओं से मुकाबला किया,’ लेकिन उनमें से एक नाव पनडुब्बी के पिछले हिस्से से टकरा गई जिससे पनडुब्बी में आग लग गई। बाद में पनडुब्बी के चालक दल ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में पनडुब्बी पर सवार, चालक दल के दो सऊदी नाविकों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़