ब्रिटेन मस्जिद हमले के संदिग्ध ने मुसलमानों के बारे में अपशब्द कहे थे

[email protected] । Jun 20 2017 2:23PM

आतंकी हमले को अंजाम देने वाले 47 साल के हमलावर ने इस घटना से एक दिन पहले मुसलमानों के बारे में अपशब्द कहे थे, जिस वजह से उसे एक पब से बाहर निकाल दिया गया था।

लंदन। लंदन की एक मस्जिद के निकट आतंकी हमले को अंजाम देने वाले 47 साल के हमलावर ने इस घटना से एक दिन पहले मुसलमानों के बारे में अपशब्द कहे थे, जिस वजह से उसे एक पब से बाहर निकाल दिया गया था। डैरेन ओजबोर्न ने फिन्सबरी पार्क में सेवेन सिस्टर्स रोड स्थित मस्जिद के निकट लोगों के बीच वैन घुसा दी थी जिससे 11 लोग घायल हो गए थे। घटना के तत्काल बाद पुलिस ने ओजबोर्न को गिरफ्तार कर लिया था।

इस घटना के सभी पीड़ित मुसलमान हैं और इसे मुसलमानों पर हुआ आतंकी हमला करार दिया गया है। ओजबोर्न के पड़ोसियों का कहना है कि हाल ही में उसे उसकी साथी सारा एंड्रयूज ने घर से बाहर निकाल दिया था जिसके बाद वह टेंट में रहने को मजबूर हो गया था। कई लोगों का दावा है कि बीते शनिवार की रात उसे हॉलीबस क्लब से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि वह नशे की हालत में मुसलमानों के बारे में अपशब्द कह रहा था। दूसरी तरफ, ओजबोर्न की मां ने कहा कि उनका बेटा आतंकवादी नहीं था और उसने पहले मुसलमानों को लेकर नफरत का कोई संकेत भी नहीं दिया था। उन्होंने कहा, 'यह किसी भी मां के लिए बुरे ख्वाब जैसा है। फिन्सबरी पार्क की घटना के हर पीड़ित के साथ मेरी संवेदना है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़