ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री गैविन विलियम्सन को किया बर्खास्त

uk-prime-minister-dismisses-defense-minister-gavin-williamson

डाउनिंग स्ट्रीट दफ्तर की एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मे ने आज शाम विलियम्सन से सरकार से इस्तीफा देने को कहा क्योंकि उन्हें रक्षा मंत्री की भूमिका में और अपने मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में सेवा करने की उनकी क्षमता पर यकीन नहीं रहा।

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बुधवार को रक्षा मंत्री गैविन विलियम्सन को बर्खास्त कर दिया। उनकी बर्खास्तगी इस खबर के लीक होने की वजह से हुई है कि ब्रिटेन ने चीन की हुवावे कंपनी को देश में 5जी नेटवर्क विकसित करने के लिए सर्शत इजाजत दी है।

इसे भी पढ़ें: ट्रांस-अटलांटिक तनाव के बीच जर्मन और ब्रिटिश नेताओं से मिलेंगे पोम्पेओ

डाउनिंग स्ट्रीट दफ्तर की एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मे ने आज शाम विलियम्सन से सरकार से इस्तीफा देने को कहा क्योंकि उन्हें रक्षा मंत्री की भूमिका में और अपने मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में सेवा करने की उनकी क्षमता पर यकीन नहीं रहा। मे ने विलियम्सन को लिख खत में कहा कि जांच में ऐसे साक्ष्य सामने हैं जो बताते हैं कि 23 अप्रैल को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की अनधिकृत जानकारी बाहर आने के लिए आप जिम्मेदार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़