UN ने विद्रोहियों से सीरिया के इदलिब के शहरों को छोड़ने को कहा

un-asked-the-rebels-to-leave-the-cities-of-idadi-in-syria
[email protected] । Sep 13 2018 11:04AM

संयुक्त राष्ट्र के एक आयोग ने सीरिया के नागरिकों को शासन की ओर से किसी भी प्रकार के हमले से बचाने के लिए बुधवार को विद्रोही गुटों से इदलिब प्रांत के शहरी इलाकों को छोड़ देने की अपील की।

बेरूत। संयुक्त राष्ट्र के एक आयोग ने सीरिया के नागरिकों को शासन की ओर से किसी भी प्रकार के हमले से बचाने के लिए बुधवार को विद्रोही गुटों से इदलिब प्रांत के शहरी इलाकों को छोड़ देने की अपील की। यह प्रस्ताव सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत स्टेफन डी मिस्तूरा के पिछले हफ्ते दिए गए सुझाव के बाद आया है। उन्होंने इदलिब के शहरों से पीछे हटने के लिए विद्रोहियों के लिए एक अंतिम तारीख तय करने का सुझाव दिया था।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां और राहत संस्थान बार-बार चेतावनी देते रहे हैं कि तुर्की की सीमा से लगने वाले इदलिब प्रांत पर कोई भी बड़ा हमला सीरिया में सात साल से चले आ रहे युद्ध की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक होगा। सीरिया पर जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक आयोग ने जिहादियों और विपक्षी लड़ाकों से क्षेत्र के सबसे ज्यादा आबादी वाले इलाकों को छोड़ने की अपील की थी जहां करीब 30 लाख लोग रहते हैं।

आयोग के प्रमुख पॉलो पिनहेरो ने कहा, ‘‘ज्यादातर आतंकवादी समूह और अन्य सशस्त्र समूह शहरों में मौजूद हैं। शायद एक अद्भुत परिदृश्य यह होगा कि वह शहर छोड़ दें।”सीरिया में 2011 में युद्ध शुरू होने के बाद से 3,50,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों विस्थापित हो गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़