संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने क्वेटा में आत्मघाती हमले की निंदा की

UN chief condemns suicide attack near Quetta
[email protected] । Jul 26 2018 1:03PM

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान के पश्चिमी शहर क्वेटा में एक मतदान केंद्र के समीप आत्मघाती हमले में कई लोगों के मारे जाने की आज निंदा की।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान के पश्चिमी शहर क्वेटा में एक मतदान केंद्र के समीप आत्मघाती हमले में कई लोगों के मारे जाने की आज निंदा की। आत्मघाती हमले में कम से कम 31 लोग मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा , ‘‘ महासचिव क्वेटा में एक मतदान केंद्र पर आईएस के आत्मघाती हमले की निंदा करते हैं। दुजारिक ने कहा, ‘‘उन्होंने पीड़ितों के परिवारों, सरकार तथा पाकिस्तान के लोगों के प्रति संवेदना जताई है। प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान सरकार के प्रयासों का समर्थन करें। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लजकाक ने भी हमले की निंदा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़