अफगानिस्तान में हाल के चुनाव में 56 नागरिक मारे गए थे: UN

un-documents-civilian-casualties-during-recent-election
[email protected] । Nov 6 2018 3:57PM

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएस) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हाल के संसदीय चुनाव के दौरान हुए हमलों में 56 नागरिक मारे गए थे और 379 अन्य घायल हो गए थे।

काबुल। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएस) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हाल के संसदीय चुनाव के दौरान हुए हमलों में 56 नागरिक मारे गए थे और 379 अन्य घायल हो गए थे। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के दिन हुई हिंसा में 52 नागरिक मारे गए थे और 339 अन्य घायल हो गए थे।

बाकी बाद के दिनों में हताहत हुए थे जब कुछ प्रांतों में बाद में मतदान हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार संख्या से पता चलता है कि अफगानिस्तान में पहले के चार राष्ट्रीय चुनावों की तुलना में इस चुनाव में अधिक नागरिक हताहत हुए। इस संख्या में तीन सप्ताह तक चले प्रचार के दौरान हुयी हिंसा में हुए हताहतों की संख्या शामिल नहीं है।

रिपोर्ट में तालिबान लड़ाकों सहित आतंकवादियों द्वारा चुनाव के दौरान किये गए विभिन्न हमलों का जिक्र किया गया है जिसमें घनी आबादी वाले नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़