UN ने पहली बार वैश्विक आव्रजन समझौते पर जतायी सहमति

UN first agreed on the Global Immigration Agreement
[email protected] । Jul 14 2018 2:44PM

संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों (अमेरिका को छोड़कर) ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय आव्रजन के बेहतर प्रबंधन, उसकी चुनौतियों से निपटने, आव्रजन अधिकारों को मजबूत करने और सतत विकास में योगदान देने के लिए एक वैश्विक आव्रजन समझौते पर सहमति जतायी है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों (अमेरिका को छोड़कर) ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय आव्रजन के बेहतर प्रबंधन, उसकी चुनौतियों से निपटने, आव्रजन अधिकारों को मजबूत करने और सतत विकास में योगदान देने के लिए एक वैश्विक आव्रजन समझौते पर सहमति जतायी है। इस समझौते का नाम ‘ग्लोबल कॉम्पैक्ट फॉर सेफ, ऑडर्ली एडं रेगुलर माइग्रेशन’ है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने समझौते का स्वागत करते हुए इसे ‘‘एक महत्वपूर्ण उपलब्धि’’ बताया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़