UN ने कश्मीर पर बान की चुप्पी के दावों को खारिज किया

[email protected] । Aug 5 2016 2:26PM

संयुक्त राष्ट्र ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है कि महासचिव बान की-मून कश्मीर के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उपप्रवक्ता ने कहा कि हमने अपनी बात कही है और उस पर कायम हैं।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है कि महासचिव बान की-मून कश्मीर के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। गुरुवार को जब बान के उपप्रवक्ता फरहान हक से पूछा गया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख कश्मीर के मुद्दे पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे तो उन्होंने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह चुप्पी नहीं है। हमने अपनी बात कही है। हम आज भी उस पर कायम हैं।’’ हक ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर बान का रूख बरकरार है। उन्होंने घाटी के संकट के बारे में कुछ ही सप्ताह पहले बयान जारी किया था।

बान ने कहा कि वह हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हुई हालिया झड़पों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने के लिए कहा था ताकि आगे हिंसा से बचा जा सके। उन्होंने यह उम्मीद जताई थी कि सभी चिंताओं का निपटान ‘‘शांतिपूर्ण तरीके’’ से किया जाएगा। इस सप्ताह की शुरूआत में, बान के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने इस बात को खारिज किया था कि महासचिव कश्मीर के मुद्दे पर कुछ कहने से बच रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़