UN अधिकारी ने खशोगी की गुमशुदगी की निष्पक्ष जांच कराने का आह्वान किया

un-says-unbiased-investigation-of-jamal-khashogg-disappearance
[email protected] । Oct 17 2018 4:04PM

संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि सऊदी अरब और तुर्की को पत्रकार जमाल खशोगी की गुमशुदगी के बारे में जो भी पता है उन्हें उसका खुलासा करना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि सऊदी अरब और तुर्की को पत्रकार जमाल खशोगी की गुमशुदगी के बारे में जो भी पता है उन्हें उसका खुलासा करना चाहिए। उन्होंने असंतुष्ट सऊदी पत्रकार के ठिकाने के बारे में ‘गहन एवं निष्पक्ष जांच’ की भी मांग की।

आशंका है कि खशोगी (60) की इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गयी है। इस घटना की अमेरिका और दुनियाभर में निंदा हुई । वह वैध स्थायी निवासी के तौर पर यहां रहते थे और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ में काम करते थे। खशोगी दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में दाखिल होने के बाद गायब हो गये थे। तुर्की अधिकारियों को संदेह है कि सऊदियों ने उन्हें अगवा कर मार डाला। लेकिन सऊदी अरब का कहना है कि संबंधित पत्रकार उस भवन से बाहर निकल आये थे और हत्या का दावा ‘आधारहीन’ है।

खशोगी सऊदी शाह सलमान के आलोचक के रुप में जाने जाते थे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बेचलेट ने मंगलवार को सऊदी और तुर्की की सरकारों से अपील की है कि उन्हें इन मशहूर पत्रकार की गुमशुदगी और संभावित न्यायेत्तर हत्या के बारे में जो कुछ भी मालूम है, वे उसका खुलासा करें।

उन्होंने दोनों देशों के प्रशासनों से यह भी सुनिश्चित करने की अपील की कि त्वरित, गहन, प्रभावी, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की राह में कोई बाधा न आए। उन्होंने इस सहमति का स्वागत किया, जिसमें जांचकर्ताओं को इंस्ताबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास और संभवत: महावाणिज्य दूत के आवास के अदंर जांच करने को अनुमति मिली। उन्होंने कहा कि त्वरित एवं पारदर्शी जांच के लिए अधिकारियों की राजनयिक छूट तत्काल हटायी जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़