UN प्रमुख गुतारेस ने पाकिस्तान विमान दुर्घटना में 97 लोगों की मौत पर शोक जताया

UN Secretary General pak plane crash

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ईद की छुट्टियों की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के कराची में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मैं इस दुर्घटना के मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने ईद की छुट्टियों से ठीक पहले पाकिस्तान में भीषण विमान दुर्घटना में 97 लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार को कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई और दो यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए। गुतारेस ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ईद की छुट्टियों की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के कराची में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मैं इस दुर्घटना के मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान विमान हादसे में 97 लोगों की मौत, दो लोग चमत्कारिक रूप से बचे

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को एक नियमित संवादददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इस भयानक दुर्घटना के बारे में जानकर पाकिस्तान की आवाम और सरकार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति करते हैं। यह हादसा ईद की छुट्टियों की पूर्व संध्या पर हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि कई यात्री घर जा रहे थे जो इस त्रासदी को बढ़ा देता है। हमारी संवेदनाएं सरकार और पाकिस्तान के लोगों के साथ ही पीड़ितों के परिवारों के प्रति भी हैं।

इसे भी देखें- Karachi के पास रिहायशी इलाके में गिरा विमान, कई लोग मरे, मकानों में लगी आग 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़