जम्मू-कश्मीर धारा 370: UNSC कश्मीर मामले पर बंद कमरे में करेगी बैठक

un-security-council-will-hold-a-closed-door-meeting-on-kashmir-matter
[email protected] । Aug 16 2019 9:23AM

ऐसा बहुत कम हुआ है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर पर चर्चा की हो। इससे पहले इस पर सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक 1965 में हुई थी। राजनयिकों ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली चर्चा को सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के भारत के कदम पर शुक्रवार को एक बैठक करेगी।राजनयिकों ने बताया कि बैठक शुक्रवार सुबह बंद कमरे में होगी। राजनयिकों ने बताया कि सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष पोलैंड ने इस मुद्दे को चर्चा के लिए सुबह 10 बजे (1400 जीएमटी) सूचीबद्ध किया है।

इसे भी पढ़ें: अनुछेद 370: पाकिस्तान ने UNSC की आपात बैठक की मांग की

ऐसा बहुत कम हुआ है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर पर चर्चा की हो। इससे पहले इस पर सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक 1965 में हुई थी। राजनयिकों ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली चर्चा को सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है। इसे बंद कमरे में होने वाली बैठक कहा जा रहा है जो अब बहुत सामान्य होता जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़