UN ने अफगान सरकार के अस्थायी संघर्षविराम घोषणा का किया स्वागत

UN welcomes Afghan government's temporary ceasefire announcement
[email protected] । Jun 8 2018 12:45PM

संयुक्तराष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अफगानिस्तान सरकार की तालिबान के खिलाफ एक सप्ताह लंबे संघर्षविराम की घोषणा का स्वागत किया है

संयुक्तराष्ट्र । संयुक्तराष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अफगानिस्तान सरकार की तालिबान के खिलाफ एक सप्ताह लंबे संघर्षविराम की घोषणा का स्वागत किया है और तालिबान से अपील की है कि वह भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दिखाएं। अफगानिस्तान सरकार ने जो अस्थायी संघर्षविराम की घोषणा की है , वह 12 जून से लागू होगा और रमजान के खत्म होने से लेकर ईद - उल - फितर के पांचवे दिन तक जारी रहेगा। देश में मौजूद अंतराष्ट्रीय सेना ने भी संघर्षविराम को सम्मान देने के संकेत दिए हैं। संयुक्तराष्ट्र महासचिव गुतारेस के प्रवक्ता की ओर से जोरी बयान में गुतारेस ने तालिबान से अपील की है कि वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा देश में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए सीधे बातचीत के पेशकश स्वीकार करें। गुतारेस ने तालिबान से अस्थायी संघर्षविराम में सहयोग करने की अपील की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़