अफगान कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहा तालिबान, अब हथियार रखने की दी इजाजत

Unable to provide security to businessmen
निधि अविनाश । Nov 12 2021 3:40PM

तालिबान ने गुरुवार को अफगान व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए हथियार अपने पास रखने की इजाजत दे दी है। एक खबर के मुताबिक, अफगान व्यापारी अब अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ हथियार रख सकते है।खामा प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है।

अफगानिस्तान में अब अफगान व्यापारियों की सुरक्षा एक चिंता का विषय बन गया है और तालिबानी सत्ता इनको सुरक्षा प्रदान कराने में विफल होती दिख रही है। इसी को देखते हुए, अब तालिबान ने गुरुवार को अफगान व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए हथियार अपने पास रखने की इजाजत दे दी है। एक खबर के मुताबिक, अफगान व्यापारी अब अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ हथियार रख सकते है। खामा प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है और कहा कि वह तकनीकी मुद्दों को हल करने के बाद अफगान व्यापारियों को हथियार ले जाने की अनुमति देंगे। 15 अगस्त 2021 को काबुल पर अपनी सत्ता जमाने के बाद तालिबान ने सभी लोगों और प्रशासन को निरस्त्र कर दिया था और तालिबान के अलावा किसी को भी हाथियार रखने की इजाजत नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भाग रहे हजारों लोग, ईरान में ले रहे शरण; शरणार्थी संकट बढ़ा

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्तई ने एक बयान में कहा कि, अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात अफगान व्यापारियों और निवेशकों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। तालिबान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अफगान व्यापारियों को अपने पास हथियार रखने और सशस्त्र सुरक्षा गार्ड रखने की अनुमति नहीं है। इससे पहले, अपहरण, लूटपाट और धन की चोरी के बड़े खतरे से बचने के लिए अफगानिस्तान के सभी व्यापारी और निवेशक हथियार ले जाते थे और उनके पास सशस्त्र सुरक्षा गार्ड होते थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़