UN ने यमन में संघर्षविराम, बंदरगाह खोलने का आहवान किया
[email protected] । Jun 16 2017 12:55PM
यमन में युद्धरत पक्षों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आहवान किया है कि वे तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो जाएं और तेजी से फैल रहे हैजे और सूखे के खतरे से निबटने के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने की खातिर सभी बंदरगाहों को खोल दें।
संयुक्त राष्ट्र। यमन में युद्धरत पक्षों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आहवान किया है कि वे तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो जाएं और तेजी से फैल रहे हैजे और सूखे के खतरे से निबटने के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने की खातिर सभी बंदरगाहों को खोल दें। गुरुवार को परिषद की एक औपचारिक बैठक में अध्यक्ष की ओर से आए वक्तव्य में हुती शिया विद्रोहियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से लचीला रूख अपनाते हुए और सकारात्मक तरीके से, बगैर किसी पूर्व शर्त के और नेक इरादों के साथे शांति वार्ता शुरू करने का आहवान किया गया है।
ब्रिटेन की ओर से तैयार किए गए इस वक्तव्य को परिषद के सभी 15 सदस्यों ने मंजूरी दी है। इसमें मानवीय आपूतियों की खातिर सभी बंदरगाहों खासकर हुदेईदा जो 'अहम जीवनरेखा है', को खोलने की जरूरत पर बल दिया गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़