संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पाकिस्तान में हुए बम हमलों की निंदा की
गुटेरेस ने पाक के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र स्थित बाजार में दोहरे बम धमाकों और बलूचिस्तान में आत्मघाती बम हमले की निंदा की तथा दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र स्थित बाजार में दोहरे बम धमाकों और बलूचिस्तान में आत्मघाती बम हमले की निंदा की तथा दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया। महासचिव के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गुटेरेस ने पारचिनार में दोहरे बम धमाकों और क्वेटा में एक नाका पर आत्मघाती बम हमले की निंदा की है।
बयान के अनुसार, 'उन्होंने उम्मीद जतायी की इन अपराधों के लिये जिम्मेदार लोगों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जायेगा।' पाकिस्तान में दो अलग अलग स्थानों पर हुए हमलों में कई लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये। शुक्रवार सुबह दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा में एक बम हमला हुआ था जबकि पाराचिनार स्थित बाजार में दोपहर भीषण बम धमाके हुए थे। गुटेरेस ने पीड़ितों के परिजनों को अपना शोक संदेश भेजा है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लोगों और वहां की सरकार के साथ तथा आतंकवाद एवं हिंसक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में इसके प्रयासों में अपनी एकजुटता जाहिर की है।
अन्य न्यूज़