संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने गाजा में युद्ध के खतरे पर चेताया

United Nations chief warns of the threat of war in Gaza
[email protected] । Jun 19 2018 12:06PM

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एतोनियो गुतारेस ने प्रदर्शन के दौरान इजराइल की गोलीबारी में बड़ी संख्या में फिलस्तीनियों की मौत पर दुख जताते हुए चेतावनी दी है कि गाजा युद्ध की कगार पर खड़ा है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एतोनियो गुतारेस ने प्रदर्शन के दौरान इजराइल की गोलीबारी में बड़ी संख्या में फिलस्तीनियों की मौत पर दुख जताते हुए चेतावनी दी है कि गाजा युद्ध की कगार पर खड़ा है। एएफपी को आज मिली रिपोर्ट की प्रति के अनुसार , गुतारेस ने सुरक्षा परिषद से कहा कि इजराइल - फिलस्तीन संघर्ष में ‘‘ हमें ऐसे हालात तक पहुंचाने वाले सभी पक्षों के सभी कदमों की हम एक स्वर में आलोचना करते हैं।’’ इजराइल-फिलस्तीन मुद्दे को लेकर मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले यह रिपोर्ट पिछले सप्ताह परिषद को भेजी गयी। 

गाजा में फिलहाल जारी हिंसा 2014 की इजराइल - हमास युद्ध के बाद के सबसे खराब हालात हैं। गुतारेस ने कहा, ‘‘यह सभी के लिए चेतावनी होनी चाहिए, और है कि हम युद्ध की कगार पर खड़े हैं। ’’ उन्होंने कहा कि 30 मार्च को शुरू हुए प्रदर्शन के बाद इजराइली रक्षा बलों द्वारा हथियारों के प्रयोग से हताहत हुए फलस्तिनियों की संख्या से मैं स्तब्ध हूं। अभी तक कम से कम 132 फिलस्तीनी मारे गये हैं। रेड क्रॉस का कहना है कि 13,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़