संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी को जनवरी 2020 में मिलेगा नया प्रमुख

united-nations-nuclear-watchdog-to-get-new-chief-in-january-2020
[email protected] । Aug 1 2019 6:25PM

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था ने गुरूवार को कहा कि यूकिया अमानो के लगभग एक पखवाड़े पहले हुए निधन के बाद संस्था के नये महानिदेशक के लिए चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है और अगले साल एक जनवरी तक नये प्रमुख पद भार संभाल लेंगे।

विएना। संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था ने गुरूवार को कहा कि यूकिया अमानो के लगभग एक पखवाड़े पहले हुए निधन के बाद संस्था के नये महानिदेशक के लिए चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है और अगले साल एक जनवरी तक नये प्रमुख पद भार संभाल लेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत अगले 5 वर्ष में मालदीव के 1,000 सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करने में करेगा मदद

विएना में संचालक मंडल की विशेष बैठक के बाद अंतरराराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने बताया कि सदस्य देशों ने यह निर्णय किया है कि पांच सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जाएंगे।एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि बोर्ड को उम्मीद है कि अक्टूबर 2019 तक महानिदेशक पद पर नियुक्ति हो जाएगी और किसी भी परिस्थिति में नियुक्त अधिकारी एक जनवरी 2020 तक पदभार ग्रहण कर लेगा। 

इसे भी पढ़ें: मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण में मदद करेगा भारत: प्रधानमंत्री मोदी

बैठक में अमेरिका ने जोर दिया कि सितंबर तक नये महानिदेशक के नाम की घोषणा हो जानी चहिए लेकिन अन्य सदस्य देशों के बारे में समझा जाता है कि वे प्रक्रिया पूरी करने के लिए और समय चाह रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़