सूडान संकट पर मंगलवार को चर्चा करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

United Nations Security Council will discuss the Sudan crisis on Tuesday

सुरक्षा बलों द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग किए जाने की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आलोचना की। गुतारेस ने एक बयान में कहा कि खारतूम के एक अस्पताल में सुरक्षा बलों द्वारा गोली चलाए जाने की घटना के बारे में सुनकर वह सकते में हैं।

संयुक्त राष्ट्र। सूडान में सैन्य शासन के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा बल प्रयोग में 30 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सूडान संकट को लेकर बैठक करेगा। राजनयिकों के मुताबिक ब्रिटेन और जर्मनी ने सोमवार को बातचीत की पेशकश की थी।

इसे भी पढ़ें: सूडान महिलाओं ने जनरलों पर दबाव बनाने के लिए किया सामूहिक प्रदर्शन

सुरक्षा बलों द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग किए जाने की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आलोचना की। गुतारेस ने एक बयान में कहा कि खारतूम के एक अस्पताल में सुरक्षा बलों द्वारा गोली चलाए जाने की घटना के बारे में सुनकर वह सकते में हैं। उन्होंने हिंसा के कारण हुई मौतों की स्वतंत्र जांच कराने की भी मांग की है। प्रदर्शनकारियों के करीबी सूडानी डॉक्टरों की एक समिति ने बताया कि हिंसा में 30 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़