संयुक्त राष्ट्र ने ईरान आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की

[email protected] । Jun 8 2017 11:17AM

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ईरान में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को आतंकवाद विरोधी लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ईरान में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को आतंकवाद विरोधी लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए। गुतारेस के प्रवक्ता ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘महासचिव ने आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है।’’ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय की जद में लाए जाने का भी आह्वान किया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी देशों को सार्वभौमिक अधिकारों और विश्व समुदायों को जोड़ने वाले मूल्यों को बरकरार रखते हुए सभी देशों को आतंकवाद विरोधी लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए।’’ तेहरान स्थित ईरानी संसद (मजलिस) और अयातुल्ला रूहुल्ला खोमैनी के मकबरे कल हमला हुआ था जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए थे और करीब 46 लोग घायल हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़