अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों पर हमले की UNSC और भारत ने की निंदा

unsc

यूएनएससी ने अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों पर हमले की निंदा की है।सुरक्षा परिषद ने आठ जून को अफगानिस्तान के बगलान-ए-मरकाजी में किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने अफगानिस्तान में धार्मिक और जातीय मूल के लोगों पर हमले को लेकर चिंता प्रकट की।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने इस सप्ताह अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर आतंकियों के हमले की कड़ी निंदा की। वहीं, भारत ने कहा कि वह अफगानिस्तान में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने पर काफी चिंतित है। हमले में हजारा समुदाय के 10 कामगारों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: चीन के आक्रामक व्यवहार को लेकर चिंता में अमेरिका, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बड़ा संकट

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इन खोरेसान प्रोविंस (आईएसकेपी) ने इन लोगों पर हमला किया था। सुरक्षा परिषद ने आठ जून को अफगानिस्तान के बगलान-ए-मरकाजी में किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने अफगानिस्तान में धार्मिक और जातीय मूल के लोगों पर हमले को लेकर चिंता प्रकट की। घटना के शिकार हुए लोग बारूदी सुरंग ढूंढने के लिए एक संगठन के साथ काम कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़