भारत की सख्ती के बाद चीन के रेस्तरां ने हटाई नवाबजादी मेहरुन्निसा खान की तस्वीर! जानिए पूरा मामला

नवाबजादी मेहरुन्निसा खान
निधि अविनाश । Jun 15 2020 2:02PM

जानकारी के मुताबिक, चीन के शंघाई शहर के मसालाआर्ट रेस्तरां ने अपने मेन्यु कार्ड में नवाबजादी की तस्वीर छाप दी थी। इसको लेकर नवाब खानदान के वारिस पूर्व मंत्री नवाज काजिम अली ने आपत्ति जताई थी। विरोध में उन्होंने चीन में भारतीय दुत विक्रम मिस्री औऱ चीनी राजदुत को पत्र लिखकर इस तस्वीर को हटाने की मांग की।

चीन के एक रेस्तरां के मेन्यु कार्ड में उत्तर प्रदेश के रामपुर के नवाब खानदान की नवाबजादी मेहरुन्निसा खान की तस्वीर लगी हुई थी जिसे अब हटा दिया गया है। बता दें कि नवाब खानदान के परिवार ने चीन में भारतीय दुत के साथ-साथ चीनी राजदुत को 10 जून को पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: चीन की राजधानी में मचा कोरोना का कोहराम, थोक बाजार के सैकड़ों लोगों का होगा टेस्ट

जानकारी के मुताबिक, चीन के शंघाई शहर के मसालाआर्ट रेस्तरां ने अपने मेन्यु कार्ड में नवाबजादी की तस्वीर छाप दी थी। इसको लेकर नवाब खानदान के वारिस पूर्व मंत्री नवाज काजिम अली ने आपत्ति जताई थी। विरोध में उन्होंने चीन में भारतीय दुत विक्रम मिस्री औऱ चीनी राजदुत को पत्र लिखकर इस तस्वीर को हटाने की मांग की। जिसके बाद शंघाई में भारत के काउंसिल जनरल ने रेस्तरां के मालिक से तलब कर इस तस्वीर को हटाने को कहा।

इसे भी पढ़ें: चीन में फिर से कोरोना की दस्तक, संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए

रेस्तरां के मालिक ने नावाबजादी की तस्वीर को अपने मेन्यु से हटाया और भविष्य में कभी भी ऐसा न करने का आश्वासन भी दिया है। साथ ही रेस्तरां का मालिक ने शाही परिवार की भावनाएं आहत किए जाने को लेकर खेद भी जताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़