भारत के इस कदम की अमेरिकी सांसद ने की सराहना, हिंद-प्रशांत और दुनिया के लिए बताया अहम कदम

america

कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात पुन: आरंभ करने के भारत के निर्णय की अमेरिकी सांसद ने सराहना की है। रिश ने कहा, ‘‘ मैं भारत को ‘कोवैक्स’ के और अन्य वाणिज्यिक ऑर्डर पूरे करने के लिए उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, जो पूरे हिंद-प्रशांत और दुनिया के लिए अहम है।

वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जिम रिश ने कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात पुन: शुरू करने के भारत के निर्णय की सराहना की है। सीनेट की विदेश मामलों की समिति के ‘रैंकिंग’ सदस्य रिश ने भारत से अपील भी की कि वह इन टीकों का उत्पादन बढ़ाए, ताकि उसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं पूरी हो सकें।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की शीर्ष राजनयिक छह और सात अक्टूबर को भारत यात्रा पर जाएंगी

रिश ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं भारत की इस घोषणा का स्वागत करता हूं कि वह कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात पुन: शुरू करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत को ‘कोवैक्स’ के और अन्य वाणिज्यिक ऑर्डर पूरे करने के लिए उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, जो पूरे हिंद-प्रशांत और दुनिया के लिए अहम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़