अमेरिका ने चीन से कहा, तिब्बत के लोगों के मानवाधिकारों का करे सम्मान

US asks China to respect human rights, religious freedom of Tibetan people
[email protected] । Apr 27 2018 12:51PM

अमेरिका ने चीन से अनुरोध किया कि वह तिब्बत के लोगों के मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करें। अमेरिका सीनेट में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया है।

वॉशिंगटन। अमेरिका ने चीन से अनुरोध किया कि वह तिब्बत के लोगों के मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करें। अमेरिका सीनेट में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रस्ताव में चीनी सरकार के हस्तक्षेप के बिना 15 वें दलाई लामा के भविष्य समेत तिब्बती बौद्धों के अधिकार का जिक्र किया गया है। सीनेटर पैट्रिक लेही , डायने फीन्सटीन , टेड क्रूज और मार्को रुबियो ने यह प्रस्ताव पेश किया।

सीनेटर लेही ने कहा, ‘हम तिब्बत के लोगों के साथ खड़े हैं जो लंबे समय से हमारे अच्छे दोस्त रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम तिब्बत के बौद्धों के अधिकारों के साथ खड़े हैं ना केवल तिब्बत में बल्कि दुनिया भर में , जिन्हें अपनी अवियोज्य धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के अनुसार अपने धार्मिक नेतृत्व को आगे मजबूत बना सकें।’ अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से तिब्बत की आत्म निर्भरता और उनकी विशिष्ट पहचान की रक्षा समेत तिब्बत के लोगों के मौलिक मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के लिए समर्थन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़