चीन को लगा झटका, अमेरिका ने TikTok और WeChat पर लगाया बैन

TRUMP

अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए टिकटॉक, वीचैट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।कुछ सुरक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि टिकटॉक की स्वामित्व वाली चीनी कंपनी बाइटडांस लिमिटेड अमेरिका में 10 करोड़ टिकटॉक उपयोगकर्ताओं की जानकारी हासिल कर लेगा, जिससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

वाशिंगटन। वाणिज्य विभाग ने आगामी रविवार से अमेरिका में चीनी ऐप टिकटॉक और वीचैट के जरिये लेनदेन पर प्रतिबंध लागू करने की तैयारी की है। वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस द्वारा शुक्रवार को दिए गए आदेश के अनुसार, ‘‘चीन द्वारा अमेरिकी नागरिकों के व्यक्तिगत आंकड़ों के दुर्भावनापूर्ण संग्रह का मुकाबला करने के लिए यह कदम उठाया गया।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के टेरे हौटे में गोलीबारी, कॉलेज की छात्रा की मौत, दो घायल

सरकार ने पहले कहा था कि संचार के लिये ऐप के उपयोग करने और डाउनलोड करने पर प्रतिबंध नहीं होगा यद्यपि संदेशों को भेजने-ग्रहण करने में प्रतिबंध से “प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बाधा आ सकती है”, और संदेश भेजने-ग्रहण करने के लिये इसका इस्तेमाल करने वालों पर दंड नहीं लगेगा। कुछ सुरक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि टिकटॉक की स्वामित्व वाली चीनी कंपनी बाइटडांस लिमिटेड अमेरिका में 10 करोड़ टिकटॉक उपयोगकर्ताओं की जानकारी हासिल कर लेगा, जिससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़