ईरानी मिसाइल संबंधी रिपोर्ट पर संरा की कार्रवाई चाहता है अमेरिका

us calls for un action report iranian arms embargo violations
[email protected] । Feb 16 2018 10:28AM

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि यमन में हथियारों पर प्रतिबंध का ईरान की ओर से उल्लंघन करने के संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ की रिपोर्ट के खुलासे के बाद अब वक्त आ गया है कि सुरक्षा परिषद इस पर कार्रवाई करे।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि यमन में हथियारों पर प्रतिबंध का ईरान की ओर से उल्लंघन करने के संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ की रिपोर्ट के खुलासे के बाद अब वक्त आ गया है कि सुरक्षा परिषद इस पर कार्रवाई करे। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तेहरान यमन के हूती विद्रोहियों को बैलेस्टिक मिसाइल मुहैया नहीं कराने वाले आदेश पर कायम नहीं रहा है। निक्की ने एक बयान में कहा, ''इस रिपोर्ट में उन बातों का उल्लेख किया गया जिन्हें हम महीनों से कहते आ रहे हैं कि ईरान सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों का उल्लंघन करके अवैध तरीके से हथियार मुहैया करा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व उन उल्लंघनों को ऐसे ही होने नहीं दे सकता और तेहरान को परिणाम भुगतने होंगे। अब वक्त आ गया है कि सुरक्षा परिषद कार्रवाई करे।'' वहीं ईरान ने हुती विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने के आरोपों से इनकार किया और निक्की पर इस बात के फर्जी साक्ष्य पेश करने के अरोप लगाए कि चार नवंबर को रियाद हवाई अड्डे पर दागी गई मिसाइल ईरान निर्मित है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़