ईरान के खिलाफ अमेरिका का दबाव प्रभावी साबित हो रहा है : पोम्पिओ

US campaign against Iran is having an impact
[email protected] । Jul 26 2018 4:31PM

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आज कहा कि ईरान के खिलाफ अमेरिकी वित्तीय दबाव अभियान प्रभावी साबित हो रहा है।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आज कहा कि ईरान के खिलाफ अमेरिकी वित्तीय दबाव अभियान प्रभावी साबित हो रहा है। पोम्पिओ ने कहा कि ट्रंप प्रशासन इस बात को लेकर दृढ़ संकल्प है कि ईरान किसी भी सूरत में परमाणु हथियार संपन्न ना बने। इस साल मई में अमेरिका ने ईरान के साथ हुई ऐतिहासिक परमाणु संधि को खत्म कर दिया था और ईरान के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए थे।

इसके अलावा अमेरिका ने धमकी दी थी कि यदि कोई विदेशी वित्तीय संस्थान ईरान के साथ कारोबार करेगा तो, उसे अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम से अलग - थलग किया जा सकता है। संसदीय समिति की सुनवाई के दौरान पोम्पिओ ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ईरान अब वह देश नहीं है, जो पांच महीने पहले था। ऐसा हमारे वित्तीय अभियान के दबाव की वजह से और परमाणु संधि से हमारे हटने की वजह से हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़