अमेरिकी कांग्रेस ने प्रवासी संकट कम करने के लिए 4.6 अरब डॉलर की राशि को दी मंजूरी

us-congress-approves-usd-4-6-billion-in-emergency-border-funding

सीनेट द्वारा इस प्रस्ताव को पारित करने के एक दिन बाद, प्रतिनिधि सभा में इसे 102 के मुकाबले 305 मत मिले। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास जाएगा।

वॉशिंगटन। अमेरिकी सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के आगे घुटने टेक दिए क्योंकि कांग्रेस ने देश की दक्षिणी सीमा पर प्रवासी संकट को कम करने के लिए आपातकालीन सहायता के रूप में 4.6 अरब अमेरीकी डॉलर की राशि को मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: जापान में मिले मोदी और ट्रंप, रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

सीनेट द्वारा इस प्रस्ताव को पारित करने के एक दिन बाद, प्रतिनिधि सभा में इसे 102 के मुकाबले 305 मत मिले। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास जाएगा। पेलोसी ने मतदान से पहले डेमोक्रेट्स से कहा था कि अंतत: हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों की मदद के आवश्यक संसाधन मौजूद हो।

इसे भी देंखे 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़