अमेरिका ने सीरियाई कुर्दों के कब्जे से दो कुख्यात आतंकवादियों को हिरासत में लिया

us-detains-two-notorious-terrorists-from-occupation-of-syrian-kurds
[email protected] । Oct 10 2019 5:15PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार सुबह कहा कि सीरियाई कुर्दों द्वारा पकड़े गए दो कुख्यात जिहादियों को अमेरिका ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। खबरों के मुताबिक, उनकी पहचान कुख्यात ब्रिटिश लड़ाकों ‘‘द बीटल्स’’ के रूप में हुई है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार सुबह कहा कि सीरियाई कुर्दों द्वारा पकड़े गए दो कुख्यात जिहादियों को अमेरिका ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। खबरों के मुताबिक, उनकी पहचान कुख्यात ब्रिटिश लड़ाकों ‘‘द बीटल्स’’ के रूप में हुई है। अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट समूह का मुकाबला करने के लिए सीरियाई कुर्द बलों के साथ गठजोड़ किया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तरी सीरिया में ‘‘सुरक्षित क्षेत्र’’ को लेकर एर्दोआन और ट्रम्प करेंगे मुलाकात

गौरतलब है कि तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में बुधवार को हवाई हमले किए जिससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन रहे हैं। हमले से इस बात की आशंका जतायी गई कि आईएसआईएस के पकड़े गये आतंकवादी कुर्दो के कब्जे से भाग सकते हैं और फिर से वे क्षेत्र में अपना संगठन खड़ा कर सकते हैं। इस बीच ट्रम्प ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि, ‘‘अगर कुर्द या तुर्की अपना नियंत्रण खो भी देते हैं, तो भी कुछ नहीं होगा क्योंकि अमेरिका ने पहले से ही आईएसआईएस के दो आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें देश से बाहर और अमेरिका के नियंत्रण वाले एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद में मिसाइल परीक्षण का मुद्दा उठाने पर हम खामोश नहीं बैठेंगे: उत्तर कोरिया

उन्होंने कहा, ‘‘वे सबसे खतरनाक हैं।’’ इससे पहले एक रक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर इस्लामिक स्टेट समूह और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस का हवाला देते हुए कहा ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने एसडीएफ से आईएसआईएस के दो कुख्यात लड़ाकों को हिरासत में ले लिया है।’’ सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने दोनों जिहादियों को पकड़ा था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों को सीरिया से बाहर ले जाया गया और वे सुरक्षित स्थान पर हैं।’’ उन्होंने जगह का नाम नहीं बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें युद्ध कानून के अनुसार सैन्य हिरासत में रखा जा रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़