अमेरिकी राजनयिक को जासूसी के मामले में 40 महीने की सजा

us-diplomat-gets-40-months-in-jail-for-spying
[email protected] । Jul 10 2019 10:27AM

कन्डांस मैरी क्लाईबोर्न ने अमेरिका के साथ कई बड़े मामलों में से एक में अमेरिका के खिलाफ जासूसी करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। उस पर 40,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

वॉशिंगटन। अमेरिका के एक राजनयिक को मंगलवार को जासूसी के आरोप में दोषी करार देते हुए 40 महीने की सजा सुनाई गई। उस पर चीन के खुफिया विभाग से धन के बदले अमेरिकी दस्तावेज उन्हें सौंपने का आरोप है। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि 63 वर्षीय कन्डांस मैरी क्लाईबोर्न ने अमेरिका के साथ कई बड़े मामलों में से एक में अमेरिका के खिलाफ जासूसी करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। उस पर 40,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने 15 देशों से आयातित स्टेनलेस स्टील की डंपिंग की जांच शुरू की

क्लाईबोर्न को दो साल साल पहले एक जांच के बाद गिरफ्तार किया गया था लेकिन उस पर जासूसी का आरोप नहीं लगा था लेकिन अप्रैल,2019 में उसने अमेरिका के साथ धोखाधड़ी करने, जांचकर्ताओं से झूठ बोलने और विदेशी एजेंटों के साथ अपने संपर्क को अवैध तरीके से छुपाने के अपराध को स्वीकार कर लिया। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान और तालिबान के बीच दो दिवसीय वार्ता संपन्न

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़