अमेरिका ने प्रशांत सैन्य अभ्यास के लिए चीन को दिया न्यौता वापस लिया: पेंटागन

US disinvites China from Pacific military exercises: Pentagon
[email protected] । May 24 2018 10:07AM

पेंटागन ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में ‘‘लगातार सैन्यीकरण’’ की वजह से अमेरिका ने चीन को प्रशांत महासागर में होने वाले वार्षिक नौवहन सैन्याभ्यास के लिए दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया है।

वाशिंगटन। पेंटागन ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में ‘‘लगातार सैन्यीकरण’’ की वजह से अमेरिका ने चीन को प्रशांत महासागर में होने वाले वार्षिक नौवहन सैन्याभ्यास के लिए दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया है। पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल क्रिस लोगान ने कहा, ‘‘दक्षिण चीन सागर के विवादित हिस्से में चीन द्वारा किया जा रहा लगातार सैन्यीकरण इस क्षेत्र में सिर्फ तनाव और अस्थिरता ही बढ़ाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमनें 2018 रिम ऑफ द पैसेफिक (रिमपैक) अभ्यास से पीएलए नौसेना को दिया गया निमंत्रण रद्द कर दिया है। चीन का व्यवहार रिमपैक अभ्यास के सिद्धांतों और उद्देश्यों से असंगत है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़