अमेरिका, यूरोपीय संघ व्यापार विवाद को बातचीत से सुलझाने पर राजी

US-EU agree to resolve trade dispute
[email protected] । Jul 26 2018 5:25PM

अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को बातचीत के जरिये हल करने और व्यापार युद्ध पर रोक लगाने पर सहमत हो गये हैं।

वॉशिंगटन।अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को बातचीत के जरिये हल करने और व्यापार युद्ध पर रोक लगाने पर सहमत हो गये हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर की कल हुई बैठक के बाद यह बात सामने आयी है। व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये ट्रंप ने कहा कि दोनों नेताओं ने अटलांटिक में व्यापार में बाधा डालने वाले शुल्क और सब्सिडी को हटाने के लिये बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, " हम अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीत संबंधों का नया अध्याय शुरू करने के लिये यहां मिले हैं।

यह करीबी मैत्रीपूर्ण रिश्तों ; मजबूत व्यापार संबंधों; वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के लिये मिलकर बेहतर काम करने और आंतकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने का नया चरण है। ट्रंप ने कहा कि यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका और यूरोपीय संघ की कुल मिलाकर वैश्विक जीडीपी में 50 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी है। हम मिलकर वैश्विक कारोबार का 50 प्रतिशत व्यापार कर रहे हैं। यदि हम साथ हो जाये तो दुनिया को बेहतर , अधिक सुरक्षित और समृद्ध स्थान बना सकते हैं। ट्ंरप ने कहा कि दोनों पक्ष शून्य शुल्क, गैर - शुल्क बाधाओं को दूर करने और वाहन के अलावा अन्य औद्योगिक वस्तुओं पर शून्य सब्सिडी पर साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुये हैं।

उन्होंने कहा कि हम सेवा, रसायन, औषधि, चिकित्सा उत्पाद के साथ - साथ सोयाबीन में व्यापार बढ़ाने पर भी काम करेंगे ... यह किसानों और श्रमिकों के लिये बाजारों को खोलेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था केवल तब लाभान्वित हो सकती है जब देश असाधारण उपायों के बिना व्यापार और निवेश दिक्कतों को हल करने के लिए रचनात्मक रूप से प्रयास करें। जर्मनी के वित्त मंत्री पीटर अल्टमायर ने ट्वीट करके कहा , " जंकर और ट्ंरप को बधाई : यह बातचीत व्यापार युद्ध को टाल सकती है और लाखों नौकरियों को बचा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़