अमेरिका ने दो रूसी अधिकारियों को किया निष्कासित

[email protected] । Jul 9 2016 3:50PM

मास्को स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर अमेरिकी राजनयिक पर ‘बिना किसी उकसावे’ के रूसी पुलिसकर्मियों के हमले के मद्देनजर अमेरिका ने दो रूसी अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है।

वाशिंगटन। मास्को स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर अमेरिकी राजनयिक पर ‘बिना किसी उकसावे’ के रूसी पुलिसकर्मियों के हमले के मद्देनजर अमेरिका ने दो रूसी अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। यह हमला पिछले माह हुआ था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस हमले की जवाबी कार्रवाई के तहत हमने 17 जून को दो रूसी अधिकारियों को अमेरिका से निष्कासित कर दिया।’’ किर्बी ने बताया कि छह जून को एक रूसी पुलिसकर्मी ने एक मान्यताप्राप्त अमेरिकी राजनयिक पर उस वक्त हमला किया था जब वह अमेरिकी दूतावास के कंपाउंड में दाखिल हो रहे थे। हमला अधिकारी द्वारा अपनी पहचान बताने के बाद किया गया।

उन्होंने कहा, ''यह बिना किसी उकसावे की कार्रवाई थी और इससे हमारे कर्मचारी की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया था।’’ कांग्रेस के सदस्य और सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष एड रॉयस ने कहा, ‘‘अमेरिकी राजनयिकों पर हमले सहन नहीं किए जा सकते। रूसी अधिकारियों का निष्कासन इस दिशा में पहला उचित कदम है।’’ किर्बी ने पहली बार शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''मैं इस बात को लेकर स्पष्ट रहा हूं कि हम इस मामले को निजी-सरकारी माध्यम के जरिए निपटाने को प्राथमिकता देंगे। रूसी सरकार इस घटना को लेकर लगातार आरोप लगा रही है इसलिए अब मुझे सही बात बतानी पड़ी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़