अमेरिका ने कश्मीर में हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की
अमेरिका ने कश्मीर में हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि वह कश्मीर में तनाव कम होते देखना चाहता है और ‘‘सभी पक्षों’’ से शांतिपूर्ण समाधान के प्रयास करने की अपील करता है।
वाशिंगटन। अमेरिका ने कश्मीर में हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि वह कश्मीर में तनाव कम होते देखना चाहता है और ‘‘सभी पक्षों’’ से इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के प्रयास करने की अपील करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब कश्मीर में जारी हिंसा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संवादाताओं से कहा, ‘‘हम सभी पक्षों को इसका शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कश्मीर में प्रदर्शनकारियों एवं भारतीय बलों के बीच संघर्षों की रिपोर्ट देखी हैं और जैसा कि आप अपेक्षा कर सकते हैं, हम हिंसा को लेकर निस्संदेह चिंतित है।’’ किर्बी ने कहा कि अमेरिका इस मामले पर भारत सरकार के साथ निकट संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हिंसा को लेकर निस्संदेह चिंतित हैं और हम तनाव कम होते देखना चाहते हैं।’’ भारतीय सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के एक दिन बाद नौ जुलाई को कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच जारी संघषरें में दो पुलिसकर्मियों समेत 47 लोग मारे गए हैं और 5500 लोग घायल हुए हैं।
अन्य न्यूज़