US ने भारत में विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित करने में मदद की है: पोम्पियो

US has helped set up world-class educational institutions in India: Pompeo
[email protected] । Jul 31 2018 9:29AM

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज कहा कि उनके देश ने भारत में विश्व स्तरीय उच्चतर शिक्षण संस्थान स्थापित करने में मदद की है।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज कहा कि उनके देश ने भारत में विश्व स्तरीय उच्चतर शिक्षण संस्थान स्थापित करने में मदद की है। उन्होंने दावा किया कि यही वजह है कि भारत में अब 900 अमेरिकी फर्में मौजूद हैं। पोम्पियो ने कहा, ‘‘हमने पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के अलावा भारत में 14 क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कालेज तथा आठ कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने में मदद की।’’ 

पहला आईआईटी 1951 में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में स्थापित हुआ था। अमेरिकी विदेश मंत्री ने ‘यूएस चैंबर्स आफ कामर्स’ द्वारा आयोजित पहले ‘हिन्द प्रशांत कारोबारी मंच’ को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वस्तरीय उच्चतर शिक्षा के कारण भारत में अब 900 अमेरिकी फर्में मौजूद हैं और भारत अमेरिका कारोबार 2001 में 19 अरब डालर से बढकर आज 126 अरब डालर से अधिक हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़